Met CM Kejriwal for Approx 80000 Pensioners Relief in North mcd.

बुजुर्गो की पेंशन हेतु केजरीवाल जी से की मुलाकात.

करोल बाग़ में न्यू रोहतक रोड पर नाले की सफाई का जायजा लिया.

वार्ड 91 करोल बाग़ में महापौर श्री रविन्द्र गुप्ता जी द्वारा नाले का निरिक्षण किया गया, नवहिंद स्कूल के साथ न्यू रोहतक रोड पर भारी वर्षा के कारण रेलवे की दीवार गिरने से एम सी डी का नाला छति ग्रस्त हो गया था

1st interaction under ‘MCD at Doorsteps of Citizens’ launched.

North Delhi, Mr. Ravinder Gupta today inaugurated the first interactive programme ‘Municipal Corporation at Doorsteps of Citizens’ (Nigam Prashasan Janta Ke Dwar)

WENT OUT IN THE FIELD TO REMOVE WATER LOGGING HIMSELF.

DELHI GOVT RESPONSIBLE FOR WATER LOGGING IN THE CITY

Saturday, 24 September 2016

मॉडल बस्ती मंडल में गौकशी के विरोध में बहुत विशाल रोष प्रदर्शन

आज मॉडल बस्ती मंडल में गौकशी के विरोध में बहुत विशाल रोष प्रदर्शन किया गया, रोष प्रदर्शन में मेरे साथ भारतीय जनता पार्टी, करोल बाग मंडल के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओ ने भागीदारी की 

Tuesday, 20 September 2016

भारत माँ पर मर मिटने वाले वीर शहिदो को भावभीनी श्रधांजलि

भारतीय जनता पार्टी , करोल बाग मंडल द्वारा अजमल खान रोड करोल बाग में भारत माँ पर मर मिटने वाले वीर शहिदो को भावभीनी श्रधांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम किया गया ,

Sunday, 4 September 2016

दिल्ली के अराजकतावादी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुवात

दिल्ली के अराजकतावादी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओर उनके आपराधिक विधायको के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पोल खोल अभियान की शुरुवात इंडिया गेट विजय चौक से की , पोल खोल अभियान को श्री प्रवेश वर्मा ( सांसद) श्री रविन्दर गुप्ता ( पूर्व महापौर) श्री अनिल शर्मा , श्री कुलजीत सिंह चहल , श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुरू किया , जो की अब दिल्ली की सभी विधानसभाओ में नियमित रूप से चलेगा ।अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी, करोल बाग मंडल के कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किये

Thursday, 1 September 2016

दिल्ली में हुई बारिश से पूरी दिल्ली में जगह जगह जल भराव के कारण दिल्ली सचिवालय पर नाव का regestration करने गए

आज मैं और मेरे साथ श्री प्रवेश वर्मा (सांसद) पूर्व विधायक सिरसा जी एवं अनिल शर्मा दिल्ली में हुई बारिश से पूरी दिल्ली में जगह जगह जल भराव के कारण दिल्ली सचिवालय पर नाव का regestration करने गए पर वहाँ से केजरीवाल भाग गए। अमेरिका से आये विदेश मंत्री जॉन केरी का बयान दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नाव का करना पड़ेगा इस्तेमाल, जी हां आज केजरीवाल के कारण सिर्फ दिल्ली बदनाम नहीं हुई बल्कि पूरे देश का नाम ख़राब हुआ. इसका जिम्मेदार कौन क्या बताएँगे केजरीवाल, दिल्ली हुई शर्मसार केजरीवाल जिम्मेदार। करोडो रूपये पब्लिसिटी पर बर्बाद करने को तो है पर चरमराती सीवर व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं।

दिल्ली के पुलिस comm से मुलाकात कर FIR दर्ज करने की मांग।

दिल्ली के पुलिस comm से मुलाकात कर FIR दर्ज करने की मांग।
केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के स्टेटमेंट में अंतर। केजरीवाल कहते है एक दिन पहले cd मिली जबकि सिसोदिया ने कहा कि आधे घंटे पहले cd मिली और हमने मंत्री को हटाया। जबकि ओम प्रकाश यह कह रहा है कि cd 15 दिन पहले दी। महिलाओं की इज़्ज़त करने का ढकोसला करने वाले केजरीवाल गैंग का पर्दाफाश।