Friday, 12 August 2016

उत्तरी दिल्ली नगर निगम करोलबाग़ स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह

आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम करोल बाग़ वार्ड के सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोउल्लास  से मनाया गया, जिसमे बस्ती रैगर आर्य समाज रोड प्राइमरी स्कूल, शिव नगर प्राइमरी स्कूल, रामजस गर्ल एवम बॉयज प्राइमरी स्कूल, जोशी रोड प्राइमरी स्कूल, न्यू DCM किशन गंज प्राइमरी स्कूल,  न्यू DCM न्यू रोहतक रोड प्राइमरी स्कूल, अहाता ठाकुर दास प्राइमरी स्कूल, S D पब्लिक स्कूल (REC), इन सभी स्कूलों में मुझे ध्वजारोहण करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ, छोटे छोटे बच्चो के साथ स्वतंत्रता दिवस मानाने का बहुत ही सुन्दर अनुभव था, बच्चो ने भी देश भक्ति के प्रति अपने जज्बात रखे तथा देश भक्ति गीत गाये, यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ

0 comments:

Post a Comment