दिल्ली में अजीबो गरीब ढंग से लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से सभी लोग परेशान है, जिसके चलते सभी स्कूलों की छुट्टी तक करनी पड़ी है, आज उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर श्री रविंदर गुप्ता जी ने क्नॉट प्लेस जा कर कई लोगो को इस प्रदूषण से बचने के लिए मास्क वितरित किये, श्री गुप्ता जी ने क्नॉट प्लेस में सदैव हमारी सुरक्षा में तैनात जवानों को भी मास्क वितरित किये ताकि वह इस वायु प्रदूषण से बचे तथा अपनी जिम्मेदारी निभा सके ताकि हम सुरक्षित रह सके, श्री गुप्ता जी के साथ साथ पूर्व विधायक श्री अनिल शर्मा जी, श्री कुलजीत चहल जी एवम करोल बाग़ मंडल के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुराड़िया जी भी मौजूद थे
Monday, 7 November 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)









0 comments:
Post a Comment