आज श्री रविन्द्र गुप्ता जी महापौर उत्तरी दिल्ली ने माडल टाउन के गुजरांवाला टाउन में दौरा कर साफ़ सफाई का जायजा लिया, इस दौरान महापौर जी ने अधिशासी अभियंता को गुजरांवाला टाउन पार्ट २ में जर्जर पड़े टॉयलेट के नवनिर्माण के लिए निर्देश दिए, कॉलोनी में बढ़ रहे आवारा कुत्तो के आतंक को देखते हुए कुत्तो को हटाने के लिए निर्देश दिए, कॉलोनी के बैडमिंटन कोर्ट पार्क में पार्को की ग्रिल के रख रखाव व मरम्मत के लिए कहा साथ के साथ पार्को के रख रखाव व सौन्दर्यी करण के लिए कॉलोनी के आर. डब्लू. ए. के साथ मिलकर काम करने को कहा, साफा सफाई का जायजा लेते हुए श्री गुप्ता जी ने सफाई आदि में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के आदेश दिए, श्री गुप्ता जी ने लोगो से अपील की कि केवल निगम के कर्मचारियों को ही सफाई नहीं रखनी बल्कि हमें खुद भी अपने छेत्र को साफ़ रखना होगा, यह हम सबकी जिम्मेदारी है
Saturday, 27 February 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)









0 comments:
Post a Comment