Wednesday, 22 July 2015

करोल बाग़ में न्यू रोहतक रोड पर नाले की सफाई का जायजा लिया

वार्ड 91 करोल बाग़ में महापौर श्री रविन्द्र गुप्ता जी द्वारा नाले का निरिक्षण किया गया, नवहिंद स्कूल के साथ न्यू रोहतक रोड पर भारी वर्षा के कारण रेलवे की दीवार गिरने से एम सी डी का नाला छति ग्रस्त हो गया था, जिसे महापौर जी ने अधिकारियो को यथा शीघ्र नाले को रिपेयर व दीवार बनाने का निर्देश दिया, निरिक्षण के दौरान रेलवे विभाग से D.R.M. एवं R S GILL (SE) तथा निगम की ओर से ENC श्री के पी सिंह उपायुक्त श्री दीपक पुरोहित, सहायक अभियंता श्री चमन लाल जी, श्री जगदीश जी, कनिष्ठ अभियंता श्री पी के जिंदल जी, सफाई अधीक्षक श्री कप्तान जी, सफाई निरीक्षक श्री अनिल 
कुमार शर्मा जी, सहायक सफाई निरीक्षक श्री रमेश कुमार जी, श्री प्रवेश कुमार जी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे







0 comments:

Post a Comment